Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
Son of Sardaar 2

Son of Sardaar 2

हंसी से लोटपोट हुए दर्शक, थिएटर्स में गूंजे 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे!

अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा 'सन ऑफ सरदार 2' आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बार यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ एक अलग की एंगल लेकर आया है। इसे देख फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए, फिल्म ने फैंस की उम्मीद से कुछ अलग ही कर दिखाया है। यह फिल्म आपके लिए फुल पैसा वसूल साबित होगी। 13 साल पहले सन् 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ ने दर्शकों को हंसाया था। अब एक बार फिर अजय देवगन ने जस्सी के किरदार के साथ वापसी की है। इस बार सन ऑफ सरदार में सनी देओल, सुनील शेट्टी, रवि किशन और जैकी श्रॉफ भी हैं। रवि किशन ने फिल्म में संजय दत्त की कमी महसूस नहीं होने दिया। रवि किशन का ये रोल पहले संजय दत्त को मिलना था, लेकिन कुछ कारणवश संजय दत्त यह फिल्म नहीं कर पाए। रवि किशन भोजपुरी में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहे हैं। इस वक्त रवि ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

 

सन ऑफ सरदार 2 की स्टोरी

कहानी शुरू होती है जहां जस्सी (अजय देवगन) की शादी हो चुकी है। अजय देवगन अपनी पत्नी डिंपल (नीरू बाजवा) को लेने के लिए इंग्लेंड जाते हैं। लेकिन उनका सपना चकनाचूर हो जाता है जब डिंपल बताती है कि वह किसी और से प्यार करती है और उनसे तलाक चाहती है। वहां जस्सी की मुलाकात होती है राबिया यानि म्रुणाल ठाकर से, जो एक पाकिस्तानी महिला है। रबिया अपनी बेटी और परिवार के साथ लंदन में रहती है। रबिया की बेटी रोशनी वालिया दबंग राजा संधू (रवि किशन) के बेटे गोगी के प्यार में पड़ जाती है। वहीं देशभक्त संधू परिवार को पाकिस्तानी लोगों से नफरत है। ऐसे में, रबिया की मदद करने के लिए जस्सी, उसकी पाकिस्तानी लड़की का भारतीय पिता बनने का नाटक करता है। अब आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखनी पड़ेगी।

 

फर्स्ट हाफ में कहानी की रफ्तार धीमी दिखी

 

फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी की रफ्तार थोड़ी धीमी है, जिससे आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है। लेकिन आगे की कहानी फिर रफ्तार पकड़ लेती है। फिल्म को अच्छी-अच्छी लोकेशन पर शूट किया गया। इस फिल्म का सबसे मजेदार एंगल है इंडिया बनाम पाकिस्तान। कुल मिलाकर यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!