Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
शेयर बाजार उछाल के साथ बंद

शेयर बाजार उछाल के साथ बंद

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में जमकर खरीददारी हुई जिसके कारण बाजार में यह उछाल आया है। कारोबार के दौरान बैंकिंग ऑटो इंफ्रा शेयरों में बढ़त रही जबकि एनर्जी फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव आया।

इस कारण दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक करीब 1.52 फीसदी बढ़कर 60841.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 223.30 अंक तकरीबन 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ ही 17854.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक टाइटन एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस एसबीआई और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे ज्यादा ऊपर आये। वहीं निफ्टी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ रहेगा। अडानी इंटरप्राइजेस अडानी पोर्ट एनटीपीसी डेविस लैब और हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

वहीं गत पिछले कारोबारी सत्र में मिलाजुला कारोबार हुआ था और सेंसेक्स 224.16 अंक करीब 0.38 फीसदी के उछाल के साथ ही 59932.24 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 5.90 अंक तकरीबन 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ ही 17610.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बाजार पर बजट के सकारात्मक रुख से यह उछाल आया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 फीसदी ऊपर आकर 3853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार से बैंक का लाभ बढ़ा है।

वहीं इससे पहले आज सुबह बैंकिंग वित्तीय और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार 350 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बीएसई सेंसेक्स पर 375.88 अंक की तेजी के साथ 60308.12 अंक के स्तर पर कारोबार का रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 17694.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंडसंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.03 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह टाइटन में 4.58 फीसदी बजाज फाइनेंस में 2.12 फीसदी एसबीआई में 1.81 फीसदी आईसीआईसीआई बैंक में 1.51 फीसदी और बजाज फिनजर्व में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एचडीएफसी बैंक महिंद्रा एंड महिंद्रा लार्सन एंड टुब्रो एक्सिस बैंक टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!