Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स 125 अंकों ‎गिरकर 60920 और निफ्टी 18000 पर


नई दिल्ली । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी‎ ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। वैश्विक बाजारों पर दबाव का असर घरेलू स्टॉक बाजार में भी नजर आ रहा है। सेंसेक्स ने सुबह 125 अंकों की गिरावट के साथ 60920 पर खुला। जबकि निफ्टी ने 46 अंकों की गिरावट के साथ 18119.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी जिसका असर यहां देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स ‎‎फिलहाल 241.36 अंकों की गिरावट के साथ 60804.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.90 अंक लुढ़ककर 18128.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61045.74 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 110 अंकों की बढ़त के साथ 18163.80 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार के ‎‎विशेषज्ञों ने कहा है कि फिलहाल दुनियाभर के बाजारों को जो फैक्टर सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है वह यह है कि क्या अमेरिका बगैर मंदी के दौर में महंगाई पर प्र‎तिबंध लगा पाएगा। इस पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है। विजयकुमार के अनुसार जैसे ही डाटा यह दिखाता है कि मंदी आएगी अमेरिका का बाजार गिरता है और विश्व के अन्य मार्केट भी इसका अनुसरण करते हैं। जब डाटा इसके ‎विपरीत आता है तो स्थिति भी पलट जाती है।

निफ्टी पर सुबह के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ 0.86 फीसदी के साथ सबसे आगे दिख रहा है। इसके बाद एशियन पेंट्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बजाज ऑटो यूपीएल और एक्सिस बैंक 0.40 फीसदी की बढ़त के आसपास कारोबार करते ‎दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज 2.26 फीसदी टूटकर सबसे अधिक गिरावट वाला शेयर बना हुआ है।

इसके बाद हिंडाल्को में भी 1.58 फीसदी की गिरावट दिख रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट टाइटन और इंडसइंड बैंक 0.50 फीसदी से अधिक लुढ़ककर सर्वाधिक नुकसान कराने वाले शेयरों में शामिल हैं। हिन्दुस्तान यूनिलीवर एशियन पेंट्स हैपिएस्ट माइंड्स हैवल्स हिंदुस्तान जिंक इंडियामार्ट आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पॉलीकैब पीवीआर और स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के तिमाही नतीजे आने हैं। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक व एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के भी नतीजे जारी किए जाएंगे।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!