स्पिनरों के खिलाफ खेलने का एकमात्र तरीका स्वीप शॉट ही नहीं : इयान चैपल
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है उनकी टीम के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट खेलने से बचना चाहिये क्योंकि पहले दोनो टेस्ट मैचों में वे स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए। चैपल के अलावा भी कई खिलाड़ियों का मानना है कि उनके बल्लेबाजों को स्वीप शॉट नहीं खेलने चाहिये। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि स्पिनरों को खेलने का स्वीप शॉट की अकेला तरीका नहीं है। कई और शॉट भी हैं। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में स्पिनरों का सामना करते समय आपका फुटवर्क बेहतर होना चाहिये।
चैपल ने कहा, ‘‘लगातार स्वीप शॉट खेलना अच्छी स्पिन गेंदबाजी को खेलने का एकमात्र तरीका नहीं है और अगर कोई ऐसा कह रहा है तो वह अपने दिमाग से बात नहीं कर रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलने में काफी अच्छे हो सकते हैं और उन्हें इस शॉट का लाभ उठाना चाहिए पर अधिकतर खिलाड़ियों के लिए बेहतर तरीके उपलब्ध हैं। कोई भी अच्छा स्पिनर जो गेंद से उछाल हासिल करता है वो स्वीप शॉट खेलने के खतरे से लाभ उठा सकता है।
’’ गौरतब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले सिडनी में विशेष रूप से तैयार पिचों पर तैयारी की और भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला था। चैपल ने लिखा, ‘‘आप भारत के अहम दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया में विशेष रूप से तैयार पिचों पर अभ्यास करने से ही अच्छे स्पिन गेंदबाजी को खेलने का तरीका नहीं सीख सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही आपको अच्छा फुटवर्क भी सीखना होगा-क्रीज से आगे निकलना या तेजी से बैकफुट पर जाना भी आना चाहिये। यह आपको छोटी उम्र में सीखना होगा।’’
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम ने इस सीरीज के लिए सही बल्लेबाजी रणनीति नहीं बनायी थी। उन्होंने पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टीम चयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के चयन में बिलकुल भी निरंतरता नहीं दिखी। साथ ही कहा कि क्रिकेट की दुनिया के कई आयोजन स्थलों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी होगी लेकिन भारत दौरे को लेकर चिंता काफी पहले शुरू हो जानी चाहिए थी।’’भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए चैपल को लगता है कि स्पिन की अनुकूल भारतीय पिचों पर शुरुआती 10 मिनट तक मैदान में टिके रहना जरुरी होता है।
Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!