
2024-25 तक प्रतिरक्षा निर्यात डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य : मोदी
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरू में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया
बेंगलुरू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। कर्नाटक 14वीं बार इस शो की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश-विदेश के एग्जिबिटर कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं।
इसने अब तक अपने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें भारतीय एमएसएमई भी हिस्सा ले रहे हैं, स्वदेशी स्टार्ट अप भी हैं और दुनिया की जानी मानी कंपनी भी हैं।
एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा प्रतिरक्षा एक एसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है।
हमारा लक्ष्य है कि 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए। पीएम मोदी ने कहा एयरो इंडिया का यह आयोजन भारत के बढ़ती सामर्थ्य का उदाहरण है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस आयोजन में दुनिया की करीब 100 देशों की मौजूदगी दिखाता है कि भारत पर पूरे विश्व का भरोसा कितना बढ़ गया है। एयर शो में विदेश मंत्री व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वही वायुसेना के सीईओ ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। शो के साथ 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इस कार्यक्रम में 98 प्रमुख विदेशी व्यक्ति भाग ले रहे हैं।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!