Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
कॉन्वे के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने बनाये 575 रन, वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाये

कॉन्वे के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने बनाये 575 रन, वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाये

बे ओवल । डेवन कॉन्वे के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 575 रन बनाकर उसे घोषित कर दिया। पहले दिन के 1 विकेट पर 334 रनों से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 200 से अधिक रन जोड़े। कॉन्वे ने जहां 367 गेंद पर 31 चौकों की मदद से 227 रन बनाये और टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया।

वहीं केन विलियमसन ने 31 और ग्लेन फिलिप्स ने 29 रन बनाये। रचिन रवींद्र ने 72 और एजाज पटेल ने 30 रन बनाये और ये दोनो आउट नहीं हुए। इसके बाद 8 विकेट पर 575 रन के स्कोर पर कप्तान ने पारी घोषित कर दी। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिए, जबकि जायडन सिल्स, एंडरसन फिलिप, और जस्टिन ग्रिव्स ने 2-2 विकेट लिए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक बिना कोई विकेट खोये 110 रन बना लिए थे। इस प्रकर वेस्टइंडीज टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 465 रनों से पीछे है। दिन का खेल समाप्त होने के समय जॉन कैंपबेल 14 और ब्रैंडन किंग 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!