Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
बिग बॉस 19 की शुरुआत: 16 कंटेस्टेंट्स ने किया शानदार आगाज,

बिग बॉस 19 की शुरुआत: 16 कंटेस्टेंट्स ने किया शानदार आगाज,

बिग बॉस 19 की शुरुआत: 16 कंटेस्टेंट्स ने किया शानदार आगाज, मुकाबला होगा रोमांचक

टीवी का सबसे पसंदीदा और विवादों में रहने वाला रियालटी शो बिग बॉस नए सीजन के साथ आ चुका है। सलमान खान ने एक बार फिर होस्ट की कमान संभालते हुए बिग बॉस 19 के प्रीमियर को ग्रैंड बनाया। 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। शो की शुरूआत सलमान खान के डांस परफॉर्मेंस के साथ हुई है। इसके बाद एक-एक करके शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के चेहरों से पर्दा उठाता गया। इस बार शो की थीम थोड़ी अलग है। बिग बॉस के 19वें सीजन की थीम राजनीति से जुड़ी है, जहां सत्ता की चाबी जनता के हाथ में होगी। पहले दिन जहां कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजा जाता है वहीं एक सदस्य को स्टेज से ही बाहर का रास्ता दिखाया गया। बता दें कि बिग बॉस ने 15वें कंटेस्टेंट को चुनने के लिए जनता की राय ली मांगी। जनता को यह तय करना था कि वे सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी या पंजाब की लोकप्रिय गायिका शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा में से किसे चुनेंगे। दोनों के फैंस ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए पूरी जान लगा दी। मृदुल तिवारी ने अधिक वोटों से शहबाज बदेशा को बुरी तरह हरा दिया। मृदुल 16वें कंटेस्टेंट के रूप में घर में शामिल हुए और शहबाज को स्टेज से ही घर वापस लौटना पड़ा। मृदुल की जीत ने साबित कर दिया कि उनके सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है।


16 कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री


शो के कंटेस्टेंट की शुरूआत अशनूर कौर की एंट्री से हुई। दूसरी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल थी, तीसरे कंटेस्टेंट ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डेफिनेट उर्फ जीशान कादरी हैं, चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट हैं नगमा मिराजकर-आवेज दरबार। इन चार कंटेस्टेंट्स से दर्शक ज्यादा इंप्रेस हुए। इनके अलावा गौरव खन्ना, जीशान कादरी, बशीर अली, अभिषेक बजाज, अतुल किशन, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नटैला पोलैंड, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा और मृदुल तिवारी शो का हिस्सा हैं।


इस बार नहीं है घर में जेल


इस बार बिग बॉस में अलग ये है कि घर में कोई जेल नहीं है। बिग बॉस घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि घर में इस बार कई चीजें अलग होंगी। जिसमें से एक चीज है कि इस बार घर में कोई जेल नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमंग कुमार ने कहा कि इस बार वो जेल नहीं बनाना चाहते थे। बिग बॉस का घर खुद ही एक जेल है। उन्होनें कहा कि भले ही इस सीजन में जेल नहीं होगी लेकिन पूरे सीजन के दौरान अन्य सजाएं होंगी। इसके साथ ही इस बार बिग बॉस ने शो में और भी कई बदलाव किए हैं। बता दें कि सलमान खान को बिग बॉस ने बताया कि इस बार वो कोई रोक-टोक नहीं करेंगे। कंटेस्टेंट्स को खुद ही आपस के सारे मसले सुलझाने होंगे। इस बार सब कुछ कंटेस्टेंट्स ही डिसाइड करेंगे।


कब और कहां देखें बिग बॉस 19?


'बिग बॉस 19' का पहला एपिसोड सबसे पहले जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे देखा गया। इसके बाद इसे टीवी दर्शकों के लिए कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया गया। अगर आपने बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड यानी ग्रैंड प्रीमियर अभी तक नहीं देखा है तो आपके पास दो ऑप्शन हैं, टीवी और ओटीटी। बाकि दिन यह शो कलर्स टीवी पर रोज़ाना रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!