Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
बदमाशों ने पहले गला रेता फिर चाकू से गोद डाला

बदमाशों ने पहले गला रेता फिर चाकू से गोद डाला

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो आरोपी मृतक के शव को चाकू से गोद डाला। पोस्टमार्टम में शव पर चाकू के 15 गहरे घाव मिले हैं। आरोपियों ने यह वारदात मोबाइल लूट का विरोध करने पर अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नाबालिग हैं।

दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात दिल्ली के भाटी माइंस में संजय कालोनी का है।दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक मृतक की पहचान संजय कॉलोनी में कालू राम चौक निवासी हर्ष (18) के रूप में हुई है। रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ तास खेल रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे और उसका मोबाइल फोन छीनने लगे। हर्ष ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू निकाल लिए।

जिसे देखकर हर्ष का दोस्त वहां से भाग गया। इधर आरोपियों ने चाकू से हर्ष का पहले गला रेता और फिर उसी चाकू से 15 बार गोद दिया और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर राधाकृष्ण मंदिर के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई।

वहीं घटना की जांच करते हुए मैदानगढ़ी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की तो थोड़ी ही देर में पूरा मामला साफ हो गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। इसलिए जरूरी पूछताछ के बाद उन्हें किशोर न्यायाधिकरण में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल शेल्टर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक हर्ष का मोबाइल फोन सिम कार्ड व आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!