Dark Mode
  • Sunday, 14 December 2025
जियोस्टार और आईसीसी की बनी रहेगी साझेदारी

जियोस्टार और आईसीसी की बनी रहेगी साझेदारी

मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और जियोस्टार ने स्पष्ट किया है कि भारत में आईसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर दोनों के बीच 2024-2027 का समझौता पूरी तरह लागू है। जियोस्टार ने अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट से कोई कदम पीछे नहीं खींचा है और वह आगामी फरवरी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण करेगा। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियोस्टार आईसीसी मीडिया राइट्स से हट रहा है। आईसीसी और जियोस्टार ने संयुक्त बयान में कहा कि यह खबरें पूरी तरह गलत हैं। दोनों संस्थाओं ने दोहराया कि जियोस्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना रहेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि आईसीसी 2026 से आगे के मीडिया राइट्स के लिए अन्य कंपनियों जैसे सोनी, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स से बातचीत कर रहा है। वहीं, जियोस्टार अपने वित्तीय घाटे को कम करने की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोस्टार ने 2024-25 में खेल अनुबंधों के संभावित नुकसान का अनुमान लगभग 25,760 करोड़ रुपए बताया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!