Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
बढ़त पर खुलकर फिसला शेयर बाजार

बढ़त पर खुलकर फिसला शेयर बाजार

सेंसेक्स 60,700 और निफ्टी 17,886 पर


मुंबई । वै‎श्विक बाजार में दबाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से जल्‍द ही सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दिखने लगी। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार ने बड़ी बढ़त बनाई थी, लेकिन आज वै‎श्विक बाजार में आई गिरावट का असर दिख रहा है।

सेंसेक्‍स गुरुवार को 52 अंकों की तेजी के साथ 60,716 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 14 अंक चढ़कर 17,886 पर खुला और कारोबार की शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि बाजार आज लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा, लेकिन वै‎श्विक बाजार के दबाव में निवेशकों ने थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली शुरू कर दी।

लगातार बिकवाली से बाजार में सेंसेक्‍स 116 अंक गिरकर 60,548 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17,810 पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों ने सुबह से ही एलएंडटी, ए‎शियन पेंट, एसबीआई, पावर ‎ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, ‎हिंडाल्को और टाटा स्टील जैसी कंपनियों में खरीदारी की और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए।

आज की टॉप लूजर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प रही है, जिसके स्‍टॉक में 2.16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो पॉवर, पीएसयू बैंक और मेटल पर सबसे ज्‍यादा दबाव है और ये इंडेक्‍स करीब एक फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी दबाव दिख रहा है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!