Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
बहुविवादित फिल्म पठान का ट्रेलर जारी

बहुविवादित फिल्म पठान का ट्रेलर जारी


-शाहरुख और जॉन बेहतरीन एक्शन मोड में आएंगे नजर
मुंबई । बालीवुड स्टार शाहरुख खान बहुप्रतीक्षित और बहुविवादित पठान का ट्रेलर जारी हो गया। पठान में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम बेहतरीन एक्शन मोड में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म की शुरूआत पहले खलनायक के हमलों से होगी उसके बाद नायक को बुलाया जाएगा।

कहानी बहुत सामान्य है जॉन अब्राहम एक ऐसे आतंकवादी ग्रुप के सरगना है जो पैसों के लिए किसी भी देश में कभी भी हमला कर सकता है और अब वह भारत को अपने निशाने पर ले रहा है। वह चेतावनी देने के बाद अपने काम पर जुटता है। देश को दुश्मन के इस आक्रमण से बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ एजेंट पठान को बुलाया जाता है।

यह ठीक उसी तरह से है जिस तरह से टाइगर सीरीज की दोनों फिल्मों में अभिनेता गिरीश कर्नाड टाइगर को बुलाते हैं। वहाँ की तरह यहाँ भी एक महिला जासूस है जिसे पठान के साथ मिशन में शामिल कर लिया जाता है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स पर आधारित यह फिल्म एक था टाइगर (2012) टाइगर जिंदा है (2017) और वॉर (2019) के बाद स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है।

यह यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी फिल्म है। यह फिल्म वाईआरएफ की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज है और पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे पूरी तरह से आईमैक्स कैमरों के साथ शूट किया गया है। साधारण सी कहानी को एक्शन और ग्लैमर के सहारे दर्शकों के लायक बनाने का प्रयास सिद्धार्थ आनन्द ने किया है। इस कहानी या यूं कहें कि फिल्म की सफलता इस बात पर टिकी है कि शाहरुख खान दीपिका के साथ मिलकर किस तरह से जॉन अब्राहम को काबू में करते हैं।

फिल्म में सलमान खान की भी विशेष भूमिका बताई जा रही है लेकिन ट्रेलर में इसकी कोई झलक नहीं दिखाई गई है। सिद्धार्थ आनन्द ने बैंग-बैंग और वॉर में भी भरपूर एक्शन दिखाया था। यहाँ भी उन्होंने एक्शन दिखाने में कोताही नहीं बरती है। रोमांस के बादशाह शाहरुख खान को एक्शन करते हुए देखना रोमांचित करता है। गत वर्ष प्रदर्शित हुई ब्रह्मास्त्र में भी उन्होंने एक्शन किया था जिसे दर्शकों ने पसन्द किया था। यहाँ पठान के ट्रेलर में दर्शक शाहरुख के एक्शन को देखकर दीवाने हो गए हैं। वैसे शाहरुख एक्शन करते हुए भी चेहरे पर भावनाओं का ज्वार लाने में सफल रहते हैं। आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म पर अपनी पिछली सफल एक्शन फिल्मों धूम और टाइगर की तरह जमकर पैसा बहाया है।

उन्होंने सिद्धार्थ आनन्द और एक्शन निर्देशक को पूरी आजादी दी है दृश्यों की कल्पना करने और उन्हें फिल्माने की। दोनों सितारे जमीन से लेकर आसमान और सडक़ से लेकर बफीले पहाड़ों तक एक-दूसरे का कार बाइक हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज से पीछा करते नजर आते हैं। यहाँ तक कि सिद्धार्थ आनन्द ने इन दोनों सितारों के साथ रेल के कोचों की छत पर भी एक्शन दृश्य फिल्मा लिया है। पूरी तरह से विदेशों में फिल्माये गये यह दृश्य दर्शकों को हैरत में डालते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!