Dark Mode
  • Saturday, 27 December 2025
वेदांता को 20 तटीय तेल-गैस कुएं खोदने ‎मिली एनओसी

वेदांता को 20 तटीय तेल-गैस कुएं खोदने ‎मिली एनओसी

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने कृष्णा जिले में 20 तटीय तेल और गैस कुओं के विकास के लिए मुंबई स्थित वेदांता लिमिटेड (केयर्न ऑयल एंड गैस डिवीजन) को सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी की है। कंपनी ने दावा किया था कि उसे डीएसएफ नीति, 2018 के तहत तेल और गैस क्षेत्र के विकास का कार्य सौंपा गया है। प्रस्तावित क्षेत्रों में से कुछ स्थानों के बीच बंदर नहर गुजरती है, इसलिए विशेष सावधानी बरती गई। यह एनओसी केवल सिंचाई के दृष्टिकोण से जारी किया गया है और पूरी तरह अस्थायी है। काम शुरू करने से पहले कंपनी को सभी संबंधित विभागों से अनुमतियां लेनी होंगी। विजयवाड़ा के जल संसाधन विभाग और कृष्णा जिले के जिलाधिकारी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!