Dark Mode
  • Wednesday, 28 January 2026
स्वर्ण मंदिर में बुजुर्ग महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल

स्वर्ण मंदिर में बुजुर्ग महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी... जिसमें स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में एक मुस्लिम व्यक्ति वजू कर रहा था... इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है... हालांकि, उस शख्स ने अब माफी मांग ली हैं... ये खबर तो आपने पढ़ा, देखा या सुना होगा... आज एक और वीडियो स्वर्ण मंदिर की काफी वायरल हो रही है... जिसे देखकर मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आपका भी खून खौल उठेगा... तो दरअसल, मामला ये है कि स्वर्ण मंदिर में बिहार के एक छोटे से गांव की महिला अपने बेटी के साथ स्वर्ण मंदिर घुमने के लिए गई थी... उनसे गलती ये हो गई कि उस बुजुर्ग महिला ने स्वर्ण मंदिर के अंदर बीड़ी जो कि एक तम्बाकू होता है वो जलाकर पी लिया... जब गुरुद्वारे के सेवकों ने ये देखा तो उन्होनें उस बुजुर्ग महिला को तबातोड़ थप्पड़ मारे... महिला की बेटी ने उनसे माफी मांगी और विनती की कि वो उन्हें छोड़ दें... देखिए माना कि उस महिला का स्वर्ण मंदिर में बीड़ी पीना गलत था, उन्हें नहीं करना चाहिए था... लेकिन मेरा सवाल ये है कि क्या ये वरताव उचित था? मैं उस वरताव की बात कर रही हूं जो उस महिला के साथ किया गया... और भी कई तरीके थे उनके गलती के खिलाफ विरोध करने की... कोई भी धर्म आपको ये हक नहीं देता कि आप एक महिला के ऊपर हाथ उठांए... मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि एक ऐसा इंसान जो Senior citizen है, एक छोटे से गांव से है, और एक औरत है और उसने जाने अंजाने में ऐसा किया... उसको समझाने और सबक सिखाने का क्या सिर्फ यही तरीका था?

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!