Dark Mode
  • Sunday, 14 December 2025
जब घर छिनने की नौबत आई तो मां और दोनों बेटों ने चुना फंदा

जब घर छिनने की नौबत आई तो मां और दोनों बेटों ने चुना फंदा

नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। घर छिनने की नौबत आने पर एक मां और उसके दो बेटों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 52 साल की अनुराधा कपूर, उनका बेटा 32 साल का आशीष कपूर और उनका छोटा बेटा 27 साल का चैतन्य कपूर शामिल हैं। वे कालकाजी इलाके के जी ब्लॉक के मकान नंबर बी -70 में रहते थे। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2:45 बजे एक पुलिसवाला कोर्ट का नोटिस लेकर उनके घर पहुंचा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!