
गणतंत्र दिवस पर पथसंचलन करेगी सीआरपीएफ की महिला मार्चिंग बैंड टुकड़ी केंद्र सरकार ने तय किए गए ध्येय वाक्य ‘नारी शक्ति’ के तहत शामिल किया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला पथसंचलन एवं बैंड टुकड़ी राष्ट्रीय राजधानी में आगामी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टुकड़ी फिलहाल कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए अभ्यास कर रही है। उसे गणतंत्र दिवस 2023 के लिए केंद्र सरकार द्वारा तय किये गये ध्येय वाक्य ‘नारी शक्ति’ के तहत शामिल किया गया है।
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘महिला सशक्तीकरण’ के विषय पर एक झांकी भी तैयार कर रहा है। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की सभी शाखाएं को जगह मिलेगी। सीआरपीएफ में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं।
सीआरपीएफ के अलावा अन्य सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शामिल होंगे और उन सभी में महिला कर्मी हैं। भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक वैविध्य को प्रदर्शित करने वाला यह परेड हर साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकाला जाता है और यह राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट होते हुए लाल किले तक जाता है।
सीआरपीएफ ने गत साल 128 मुठभेड़ों में 148 आतंकियों को मार गिराया
देश की अंदरुनी सुरक्षा से जुड़ा मुख्य बल सीआरपीएफ को मोटे तौर पर वाम चरमपंथ के खतरे का मुकाबला करने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों और पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों में तैनात किया जाता है।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सीआरपीएफ ने 2022 में 128 मुठभेड़ों में 148 आतंकवादियों एवं माओवादियों का सफाया किया। अधिकारियों ने बताया कि उनमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए 135 आतंकवादी तथा वाम चरमपंथ प्रभावित राज्यों में सफाया किए गए 12 नक्सली तथा असम में मारा गया एक उग्रवादी शामिल है। सीआरपीएफ ने पिछले साल 1883 चरमपंथियों (आतंकवादियों माओवादियों और उग्रवादियों) को पकड़ा।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!