Dark Mode
  • Tuesday, 17 September 2024
ढह रहा अडानी का किला! 23 दिन में 63% घट गया मार्केट कैप, 82% तक टूट गया शेयर

ढह रहा अडानी का किला! 23 दिन में 63% घट गया मार्केट कैप, 82% तक टूट गया शेयर

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अरबपति गौतम अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली जारी है। अडानी समूह के शेयर महीने भर में लगभग 82% तक टूट गए हैं। पिछले 23 कारोबारी दिन में समूह का कुल मार्केट कैप (M-cap) घटकर ₹7.15 लाख करोड़ रह गया है। यह 24 जनवरी को ₹19.19 लाख करोड़ था। यानी रिपोर्ट के बाद से अब तक M- कैप 63 प्रतिशत घटा है। बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिँडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसमें गौतम अडानी समूह पर शेयरों के हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाए गए थे। हालांकि, इन आरोपों को अडानी समूह ने बदनाम करने की साजिश बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया। आपको बता दें कि अडानी का साम्राज्य समुद्री बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों, खाद्य तेल और वस्तुओं, ऊर्जा, सीमेंट और डेटा केंद्रों तक फैला हुआ है।

अडानी की कंपनियों के Mcap में बड़ी गिरावट
अडानी समूह के प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एमकैप पिछले एक महीने में ₹2.46 लाख करोड़ कम हो गया है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड का मार्केट कैप ₹3.48 लाख करोड़ कम हुआ है। अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी को भी क्रमशः 2.32 लाख करोड़ और 2.29 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। इसके अलावा अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को क्रमशः 42,522 करोड़ रुपये, 51, 413 करोड़ रुपये और 31,542 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अडानी समूह के स्टॉक में आज भी गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज सुबह करीब 11 बजे 6.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,231.80 रुपये प्रति शेयर पर था। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एक महीने में 64 पसेंट टूट गए हैं। अडानी समूह की सीमेंट इकाई, अंबुजा सीमेंट्स 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 333.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर एक महीने में 33 प्रतिशत कम हो गया है।

सोमवार के कारोबार में अडानी पावर और अडानी विल्मर करीब 5 फीसदी गिरे हैं। अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयर एक महीने में क्रमश: 49 फीसदी और करीब 40 फीसदी टूट चुके हैं। वहीं, एसीसी लिमिटेड 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,681.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एसीसी के शेयरों ने एक महीने में 28 प्रतिशत लुढ़क गए हैं। अडानी समूह का हालिया अधिग्रहण एनडीटीवी सोमवार को 4.98 प्रतिशत गिरकर 181.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। एनडीटीवी के शेयर महीनेभर में 36 प्रतिशत टूटे हैं। इस बीच, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 फीसदी लोअर सर्किट पर है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!