Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया , भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार और भरत ने किया डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया , भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार और भरत ने किया डेब्यू

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस मैच में टर्निंग विकेट देखते हुए अपनी टीम में दो स्पिनर नाथन लियोन और टॉड मर्फी को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को जगह दी।

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से दो युवा खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर के एस भरत ने टेस्ट पदार्पण किया। सूर्यकुमार ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण अलग पहचान बनायी है। वहीं भरत को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अवसर दिया गया है। सूर्यकुमार को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप पहनाया है। सूर्यकुमार ने पहले ही टी20 और एकदिवसीय में पदार्पण कर लिया था।

सूर्यकुमार अभी टी20 प्रारुप के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 48 टी20 मैच खेलते हुए 46.53 की औसत से 1675 रन बनाये हैं। इसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल है जबकि 20 एकदिवसीय मैचों में मैच उन्होंने 433 रन बनाए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी टेस्ट पदार्पण का अवसर दिया गया है। भरत को अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कैप पहनाया है। भरत को एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के ऊपर वरीयता दी गयी है।

भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!