
Laughter chefs Season 2: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने मारी बाजी, शो में रनरअप रही ये जोड़ी
Laughter chefs Season 2: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने मारी बाजी, शो में रनरअप रही ये जोड़ी
टीवी के मशहूर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का दूसरा सीजन धमाकेदार अंदाज़ में खत्म हुआ! रविवार, 27 जुलाई को हुए ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने अपने शानदार कुकिंग टैलेंट से सबका दिल जीत लिया। फिनाले में दोनों ने एक बेहतरीन मैक्सिकन डिश तैयार की, जिसे जजों ने खूब सराहा। उनके स्वाद और प्रेज़ेंटेशन ने सबको इतना इंप्रेस किया कि विनर्स की ट्रॉफी उनके नाम कर दी गई। हंसी और स्वाद के जबरदस्त मेल ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' को बनाया सुपरहिट — और अब विनर्स बनकर करण और एल्विश ने रच दिया इतिहास!
एल्विश और करण कुंद्रा की जीत के बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 6 महीने तक कलाकारों से भरे इस कुकिंग रियलिटी शो ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने इस शो में न सिर्फ किचन में तड़का लगाया, बल्कि हंसी और मनोरंजन का फुल डोज भी दिया। कंटेंस्टेंट के साथ-साथ शो की होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने भी ऑडियंस को खूब हंसाया।
शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंची सोनाली बेंद्रे
'लाफ्टर शेफ 2' के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पहुंची, वो अपनी अपकमिंग रियलिटी शो पत्नी और पंगा का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। कलर्स का अपकमिंग शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। सोनाली बेंद्रे रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ से टीवी पर वापसी कर रही हैं। इस रियालिटी शो को सोनाली बेंद्रे के साथ-साथ मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस रियलिटी शो में टीवी की जानी-मानी हस्तियां अपने रियल लाइफ जोड़ी के साथ दिखाई देंगे।
लाफ्टर शेफ्स के बारे में
'लाफ्टर शेफ्स' ने दो सीज़न में दर्शकों को एंटरटेनमेंट और टेस्टीनेस का जबरदस्त तड़का दिया!
पहले सीजन की शुरुआत 1 जून 2024 को हुई थी और इसका शानदार समापन 4 अक्टूबर 2024 को हुआ। इस सीजन में एली गोनी और राहुल वैद्य ने बाज़ी मारकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद आया और भी ज़्यादा धमाकेदार — 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2', जिसका प्रीमियर 25 जनवरी 2025 को हुआ और फिनाले रविवार, 27 जुलाई 2025 को टेलीकास्ट हुआ। दूसरे सीजन में सितारों की भरमार रही — अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, निया शर्मा, अली गोनी, रीम शेख, रुबीना दिलैक और एक बार फिर राहुल वैद्य ने शो में जान डाल दी। हर एपिसोड में कॉमेडी, कैमिस्ट्री और कुकिंग का ज़बरदस्त तड़का लगा, जिसने दर्शकों को हंसाया भी और भूख भी बढ़ा दी! 'लाफ्टर शेफ 2' का ग्रैंड फिनाले रविवार को कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!