Dark Mode
  • Thursday, 31 July 2025
सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने आ गई है 'महावतार नरसिम्हा', जानें बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल

सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने आ गई है 'महावतार नरसिम्हा', जानें बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल

सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने आ गई है 'महावतार नरसिम्हा', जानें बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल

कुछ दिनों से सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक बॉलीवुड फिल्म सैयारा बज बना हुआ है। लेकिन अब इसे बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने साउथ सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म महावतार नरसिम्हा आ गई है। लंबे समय से चर्चा में रही महावतार नरसिम्हा थिएटर में रिलीज हो चुकी है। अश्विन कुमार की पौराणिक एनिमेटेड 'महावतार नरसिम्हा' में VFX का इतना तगड़ा इस्तेमाल हुआ है कि पौराणिक कहानी को देखने में दिलचस्पी बढ़ जाएगी। बता दें कि यह फिल्म विष्णु पुराण, नरसिंह पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण पर आधारित है। बचपन से ही हम सब नरसिंह अवतार की कहानियां सुनते आ रहे हैं। बड़ें-बुजूर्गों द्वारा सुनाई गई कहानियों में हमने सुना है कि देवताओं और पृथ्वी को हिरण्यकश्यप राक्षस के अत्याचारों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था। लेकिन निर्देशक अश्विन कुमार ने जेन ज़ी दर्शकों के लिए एनिमेटेड मूवी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और भगवान विष्णु के अवतारों को जिस मनोरंजक ढंग से पेश किया है वो काबिले तारीफ है। अगर आप एनिमेटेड फिल्मों के शौकीन हैं और पौराण‍िक कथाओं में दलिचस्‍पी है, तो इस मूवी को देख सकते हैं। आइए महावतार नरसिम्हा का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं क्या है...

 

महावतार नरसिम्हा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

महावतार नरसिम्हा को कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन ही पांच भाषाओं में 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार, 25 जुलाई को हिंदी में 1.51 करोड़ रुपये, तेलुगु में 38 लाख रुपये, कन्नड़ में 7 लाख रुपये, मलयालम में 3 लाख रुपये और तमिल में 2 लाख रुपये की बंपर कमाई की। इसे देखते हुए अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड में इसके कलेक्शन में और भी अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। फिल्म अपने एनिमेशन की वजह से लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

 

भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी

शायद आपने बचपन में भगवान नरसिंह की ये कथा किताबों में पढ़ी या किसी से सुनी हो, लेकिन अब वक्त है इसे एक नए रूप में महसूस करने का — जब वही दिव्य कथा एनिमेशन के माध्यम से जीवंत हो उठती है। यह अनुभव पूरे परिवार, खासकर बच्चों के साथ देखने लायक है — एक बार जरूर देखिए, भावनाएं भी जागेंगी और आस्था भी। फिल्म को देखकर ऐसा लगेगा कि साक्षात भगवान विष्णु के चौथे अवतार के दर्शन हो गए हो। यह फिल्म बुराई पर अच्‍छाई की जीत के साथ ही लालच, ईर्ष्या और क्रोध की जगह पर आध्यात्मिकता, प्रेम, करुणा और शांति को चुनने का संदेश देती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!