शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को उछाल के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों और खरीददारी से बाजार में ये उछाल आया है। इससे पहले के सत्र गिरावट के रहे हैं। आज घरेलू निवेशकों के सकारात्मक रुख से बाजार को बल मिला है। बाजार खुलते ही निवेशकों ने खरीदारी शुरु कर दी। वहीं पिछले दो सत्र में बाजार में गिरावट हावी रही थी।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 174 अंक ऊपर आकर 59,136 पर खुला जबकि जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ ही 17,360 अंक पर खुला और कारोबार शुरु हुआ। बाजार में निवेशकों ने आज शुरु से ही खरीदारी की जिससे बाजार को बल मिल और वह ऊपर आने लगा। निवेशकों का रुख भी आज सकारात्मक दिखा।
सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 59,163 पर कारोबार करने लगा जबकि निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 17,374 पर पहुंच गया है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी आज 0.4 फीसदी तक ऊपर आये। आज कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी धातु शेयरों में रही। इस इंडेक्स में करीब 2 फीसदी का उछाल आया। वहीं निफ्टी मीडिया और एफएमसीजी क्षेत्र में आज गिरावट रही।
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही अडानी इंटरप्राइजेस, हिंडाल्को, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट और एमएंडएम जैसी कंपनियों के शेयरों की खरीददारी की। इससे ये सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयरों में आ गये। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पीटल , ब्रिटेनिया, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई लाईफ इंश्यूरेंस e जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही और ये सबसे नुकसान वाले शेयर बन गये।
Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!