
रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी 'परम सुंदरी',
रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी 'परम सुंदरी', इंटीमेट सीन्स पर CBFC ने नहीं चलाई कैंची
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार फिल्म ‘परम सुंदरी’ में साथ दिखेंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक पंजाबी लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक साउथ इंडियन लड़की यानी जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है। बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म के एक सीन ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। एक धार्मिक समुदाय ने सीबीएफसी द्वारा इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने पर भी सवाल उठाएं हैं। दरअसल, फिल्म के एक रोमांटिक सीन ने विवाद खड़ा कर दिया और अब इस सीन को फिल्म से हटाने की मांग हो रही है।
इस सीन ने खड़ी की मुसीबत
वॉचडॉग फाउंडेशन नामक एक ईसाई ग्रुप ने फिल्म परम सुंदरी में चर्च में दिखाए गए रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई है। बता दें कि उन्होंने इस विषय में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), मुंबई पुलिस, इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और महाराष्ट्र गवर्नमेंट को पत्र लिखा है। वॉचडॉग फाउंडेशन के वकील गॉडफ्रे पिमेंटा ने कहा कि 'सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत CBFC को धार्मिक भावनाओं के सम्मान को मद्देनज़र रखते हुए फिल्मों को सर्टिफिकेट देने का कार्य सौंपा है। अभी हाल ही में सैयारा और वॉर 2 जैसी फिल्मों से भी बोर्ड ने इंटीमेट सीन्स हटाए थे। ईसाई ग्रुप ने आगे कहा कि 'चर्च ईसाइयों के लिए एक पवित्र स्थल है और इसमें अश्लील सीन नहीं दिखाना चाहिए। यह सीन कैथोलिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। यहां तक की फाउंडेशन ने ये भी धमकी दी है कि अगर फिल्म और प्रमोशनल वीडियो से यह सीन नहीं हटाए गए तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड कैरेक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की।
बिना विज़ुअल कट किए पास की फिल्म
ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि परम सुंदरी के गाने ‘भीगी साड़ी’ पर सेंसर की कैंची चल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, CBFC की एग्ज़ामिनिंग कमेटी ने कुछ डायलॉग्स और शब्दों में बदलाव करवाए। सबटाइटल्स में bastard को बदलकर idiot और bloody और church जैसे शब्द को म्यूट कर सबटाइटल्स से हटा दिया गया। इसके साथ ही father शब्द को भी म्यूट किया गया। बता दें कि इन सारे बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने 'परम सुंदरी' फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!