
तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप में 16 इमारतें ढहीं, अब तक 17 की मौत
सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्तीन, साइप्रस तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
अंकारा । तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में 7.8 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप आया और फिर मध्य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो 9.9 किलोमीटर दूर था। यह भूकंप 11 मिनट बाद आया। अब तक मिली खबरों के अनुसार भूकंप की वजह से 16 बिल्डिंगे गिर गई हैं और 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जाता है कि अनेक लोग मलबे में दब गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
तुर्की में कहरामनमारस में इस भूकंप की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दीं। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल गिर गया है।
फिलीस्तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी में करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ ही मिनटों के बाद दूसरा भूकंप आया। भूकंप की वजह से सीरिया में भी कई इमारतें गिर गई हैं। एक मस्जिद के अंदर से भी जो तस्वीरें आ रही हैं, उसमें झूमर और आसपास के खंबे हिलते हुए नजर आ रहे हैं। कई अपार्टमेंट्स भूकंप की वजह से ढह गए हैं।
ऐसी आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से किस तरह बिल्डिंग्स हिल रही हैं।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!