
चीन तिब्बत की बुरांग काउंटी में माब्जा जांगबो नदी पर बना रहा बांध
गंगा-ब्रह्मपुत्र से तबाही की चीनी साजिश का पर्दाफाश
नए सैटेलाइट इमेज में जिनपिंग के नापाक इरादे दिखे
नई दिल्ली । आमने-सामने की लड़ाई में पिटा चीन अब साजिश कर रहा है। भारत-चीन बॉर्डर यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास की नई सैटेलाइट तस्वीरें उसकी पोल खोलती हैं। चीन तिब्बत की बुरांग काउंटी में माब्जा जांगबो नदी पर बांध बना रहा है। नीचे आकर यह नदी घाघरा (कर्णाली नदी) में आकर मिलती है जो गंगा की प्रमुख सहायक नदियों में से है। एलएसी के पास यारलुंग जांगबो नदी पर भी चीन एक सुपर बांध बनाने वाला है। यह नदी अरुणाचल प्रदेश में सियांग बनकर बहती है और असम में आकर ब्रह्मपुत्र हो जाती है।
ड्रैगन की नजरें भारत में बहने वाली दो प्रमुख नदियों का बहाव कंट्रोल करने पर है। इंटेल लैब में जियोस्पेशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने माब्जा जांगबो नदी पर बांध निर्माण से जुड़ी सैटेलाइट तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। साइमन के मुताबिक मई 2021 से चीन ने बांध बनाना शुरू किया। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि माब्जा जांगबो नदी का रास्ता रोका गया एक रिजर्वायर बनाया गया और फिर बांध। यह बांध चीन की भारत और नेपाल से लगती सीमा पर ट्राई-जंक्शन के पास है। चीन इस बांध के जरिए नदी के बहाव को नियंत्रित कर सकता है। बॉर्डर से सटे इलाकों में चीन के नापाक इरादों का यह ताजा सबूत है।
उत्तराखंड के कालापानी इलाके के ठीक सामने बांध बना रहा चीन
साइमन के मुताबिक माब्जा जांगबो नदी पर बनाया जा रहा बांध 350-400 मीटर लंबा लगता है। ओसीआईएनटी एक्सपर्ट ने कहा कि अभी ढांचा तैयार हो रहा है। साइमन के अनुसार बांध के पास ही एक एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है। मीडिया के अनुसार यह बांध उत्तराखंड के कालापानी इलाके के ठीक सामने बन रहा है। इसका इस्तेमाल नदी के पानी को डायवर्ट करने या रोकने के लिए किया जा सकता है। पानी को रिजर्वायर में स्टोर कर नीचे बाढ़ लाने की साजिश भी हो सकती है।
एलएसी से सटे इलाकों में चीन ने तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है। यह बांध उसी कवायद का हिस्सा है। उसने यारलुंग जांगबो नदी पर कई छोटे-छोटे बांध बनाए हैं। इससे पूर्वोत्तर में ब्रह्मपुत्र को लेकर ऐसी ही आशंकाएं जन्म ले रही हैं। मई 2020 में हालिया तनाव की शुरुआत के बाद से आईं सैटेलाइट तस्वीरें चीन के आक्रामक रुख को साफ जाहिर करती हैं। उसने बॉर्डर एरियाज में एयरपोर्ट्स मिसाइल और एयर डिफेंस फैसिलिटीज और वेपंस स्टोरेज फैसिलिटीज बनाई हैं।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!