
सैटेलाइट सर्वेक्षण के बाद जोशीमठ से 600 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया गया
नई दिल्ली । उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना को देखते हुए सैटेलाइट सर्वेक्षण के बाद जोशीमठ से 600 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया गया है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक समाचार चैनल को बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार 600 घरों को खाली करा लिया गया है और लगभग 4000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।अधिकारी ने कहा कि सेना और आईटीबीपी प्रतिष्ठानों के निचले हिस्सों में भी कुछ दरारें देखी गईं है हालात को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं।
सरकार की तरफ से आपदा बुलेटिन जारी किया गया है।प्रथम चरण में कुल 678 भवन और 2 होटल चिन्हित किए गए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि ज्योर्तिमठ के प्रतिनिधियों की सीएम धामी से मुलाकात हुई है।शंकराचार्य से फ़ोन पर सीएम पुष्कर धामी ने बात की है। शंकराचार्य ने सीएम से प्रशासन की तैयारी और बेहतर करने के लिए कहा है।
चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि हालात की गंभीरता को देखते हुए इस धार्मिक शहर की सभी खतरनाक इमारतों पर लाल रंग से Xका चिन्ह अंकित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से इन इमारतों को रहने के लिहाज से असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद इसके निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!