दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के पास खड़ी एयर इंडिया की बस में लगी आग
नई दिल्ली,। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल टर्मिनल-3 पर खड़ी एयर इंडिया की बस में अचानक आग लग गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि उस वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था।
घटना 28 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे की है। बस विमान के ठीक पास खड़ी थी और एयर इंडिया सेट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संचालन में थी, जो एक थर्ड पार्टी ग्राउंड सर्विस प्रोवाइडर है। अचानक बस में धुआं उठता देख मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर विभाग और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।
कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां, स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि बस में न यात्री थे और न ही कोई सामान। घटना के समय बस में केवल ड्राइवर मौजूद था, जो सुरक्षित बाहर निकल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। एयर इंडिया सेट्स और एयरपोर्ट प्रशासन ने बस की तकनीकी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना था, कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन पर इसका कोई असर भी नहीं पड़ा। घटना के बाद टर्मिनल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!