
मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला, एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ी
पीयूष गोयल का पलटवार आपके नेता की संपत्ति भी कई गुना बढ़ी
नई दिल्ली । संसद के उच्च सदन राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला किया। खड़गे ने कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी, वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई।
राज्यसभा में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस बात का जवाब देकर कहा वे विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तब कांग्रेस का तारीका है। मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है।
खड़गे की अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर राज्यसभा में सांसद गोयल ने कहा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) तब बैठती है, जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है, तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं।
खड़गे ने कहा अनुसूचित जाति को तब हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं, तब उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं, और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है। कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी ओर कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं, तब उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!