Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
खेत में काम कर रहे नाबालिग को मगरमच्छ ने घसीटा,

खेत में काम कर रहे नाबालिग को मगरमच्छ ने घसीटा,

बहराइच मगरमच्छ हमला: खेत में काम कर रहे नाबालिग को मगरमच्छ ने घसीटा, तलाश के दौरान मिला शव।

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। चाची के साथ खेत में काम कर रहे बालक पर गुरुवार को मगरमच्छ ने हमला कर दिया। यह वारदात बीते दो हफ्तों में तीसरी बार हुई है जब किसी इंसान पर मगरमच्छ ने हमला किया हो। दो दिनों तक जारी तलाश के बाद शव नदी से बरामद किया गया। बालक का शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि अनिल अपने परिवार का इकलौता बेटा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ बस्तियों तक पहुंच रहे हैं। मगरमच्छ के आतंक को देखकर वन विभाग ने ग्रामीणों को जलाशयों से दूर रहने की सलाह दी है।

 

पानी में खींच ले गया मगरमच्छ

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय अनिल अपनी चाची के साथ घास काट रहा था, तभी मगरमच्छ उसे पकड़कर पानी में ले गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की खब़र मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव अभियान शुरू किया,

लेकिन देर रात तक लड़के का पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक मगरमच्छ अनिल की गर्दन दबाए नदी में तैरता हुआ दिख फिर वह गहराई में चला गया और गायब हो गया। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में मगरमच्छों के कारण ऐसा खतरा होते रहता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि नदी में न जाएं और बच्चों को अकेले नदी किनारे न जाने दें ताकि ऐसी घटनाएं न हो।

 

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बहराइच का यह इलाका पहले भी जंगली जानवरों के हमलों का शिकार हुआ है। मगरमच्छ के अलावा भेड़िए, तेंदुए और हाथियों के हमले की घटनाएं यहां पहले भी दर्ज की जा चुकी हैं। मगरमच्छ के लगातार बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है और प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बन गया है। बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और आगे की रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है ताकि ऐसे हादसों फिर न हो। गौरतलब है कि 17 अगस्त को खैरिघाट क्षेत्र में मगरमच्छ ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया था, लेकिन उसकी मां ने लोहे की रॉड से प्रहार कर उसकी जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां ने शोर मचाते हुए करीब पांच मिनट तक संघर्ष किया और बेटे को मगरमच्छ के चंगुल से बचाने में सफल रही। इस घटना के बाद फिर मोतीपुर इलाके में नहर पार कर रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को भी मगरमच्छ ने बुरी तरह घायल कर दिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!