
हिमाचल पहुंची भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा के प्रसिद्ध काठगढ़ मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा अर्चना
धर्मशाला । भारत जोड़ो यात्रा की हिमाचल प्रदेश में एंट्री हो गई है। मंगलवार सुबह पंजाब से कांगड़ा के यह यात्रा हिमाचल में दाखिल हुई। इस दौरान राहुल गांधी कांगड़ा के प्रसिद्ध काठगढ़ मंदिर पहुंचे और यहां पूचा अर्चना की। मंगलवार सुबह कांगड़ा जिले के इंदौरा के मीलवां के रास्ते पैदल यात्रा देवभूमि में प्रवेश हुई और इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी भी हुई। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सीएम सुखविंदर सुक्खू के अलावा कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
यात्रा शुरू होने के बाद राहुल कांगड़ा के इंदौरा के काठगढ़ महादेव मंदिर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने शिव-पार्वती की आराधना की। इस दौरान मीडिया को अंदर जाने नहीं दिया गया। गौरतलब है इस मंदिर में विराजमान शिवलिंग दुनिया का पहला ऐसा शिवलिंग है जो 2 भागों में विभाजित है। इसके एक भाग को शिव तो दूसरे को मां पार्वती का रूप माना जाता है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग अष्टकोणीय है। शिव के रूप में पूजे जाने वाले शिवलिंग की ऊंचाई तो 8 फीट है वहीं माता पार्वती के रूप में पूजे जाने वाले हिस्से की ऊंचाई 6 फीट है। मंदिर में यात्रा के बाद राहुल गांधी ने टी-ब्रेक भी लिया और यात्रा एक बार फिर अगले पड़ाव क्षत्रित कॉलेज इंदौरा के लिए रवाना हुई है औऱ यहां पर राहुल रुके हैं।
वहीं पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद यहां पर राहुल गांधी की सुरक्षा दोगुनी की गई है। उनके साथ 400 पुलिस जवान और करीब 100 अफसरों की फौज चल रही थी। राहुल गांधी दिन भर करीब 24 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद इंदौरा के मलौट में एक जनसभा संबोधित करके प्रदेश कांग्रेस में जोश भरेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले मंच से राहुल गांधी ने कहा कि हमने नफरत के खिलाफ यात्रा शुरू की है। देश में बेरोजगारी और महंगाई दो मुद्दों को भी लेकर यह यात्रा शुरू की है। राहुल ने कहा कि हम हिमाचल से निकल रहे हैं हमने हिमाचल के लिए रूट बदल दिया।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!