Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को दिया नए घर का तोहफा,

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को दिया नए घर का तोहफा,

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को दिया नए घर का तोहफा, जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं

प्रधानमंत्री मोदी का सांसदों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए 184 नए बहुमंजिला फ्लैट का उद्घाटन किया। आज यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी पीएम मोदी के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस उपहार से सांसदों के लिए रहना और काम करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रत्येक नया फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में बना है, और इनका डिज़ाइन आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कि सांसद अपने घर से हीआधिकारिक और सार्वजनिक दोनों कार्य आसानी से कर सकेंगे।

 

क्यों बनाई गई हाईराइज बिल्डिंग?

नए फ्लैट्स बनाने के पीछे का कारण है सांसदों के लिए आवास की कमी हो गई थी। सभी फ्लैट करीब 5 हजार स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया का है। इसमें सांसदों के रहने के साथ-साथ उनके दफ्तर और स्टाफ के कमरे आदि की सुविधाएं हैं। बता दें कि यह सभी इमारतें भूकंप-रोधी हैं और इनमें सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उद्घाटन के बाद सांसदों को बधाई देते हुए कहा, "आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ है। इन 4 टॉवर्स के नाम भी बहुत सुंदर हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली। ये भारत की चार महान नदियों के नाम है जो करोड़ों लोगों को जीवन प्रदान करती हैं, अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी खुशियों और ऊर्जा की नई लहर प्रवाहित होगी।

 

सांसदों के फ्लैट क्यों खास

यह बिल्डिंग सांसदों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। सभी फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट का है, जिसमें सांसदों के रहने और काम करने के लिए पर्याप्त जगह है। इसके साथ ही परिसर में कार्यालयों, कर्मचारियों के आवास और एक कम्युनिटी सेंटर के लिए भी जगह दी गई है। इससे सांसदों को अपना काम करने में मदद मिलेगी। बता दें कि नए फ्लैट्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पर्यावरण का ऊर्जा बचाने में मदद करेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!