
देश के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!
देश के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! कटरा से अमृतसर के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू, हफ्ते में 6 दिन कर सकेंगे सफर
कटरा से अमृतसर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सेवा देगी, सिर्फ मंगलवार को इसकी सेवा बंद रहेगी। इस रेल सेवा की शुरुआत से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच यात्रा और अधिक सुविधाजनक भी हो जाएगी। अब श्रद्धालु सुबह जम्मू - कश्मीर के कटरा में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चढ़ेंगे और उसी दिन शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:40 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस तरह यह ट्रेन मात्र 5 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी।
काफी समय से डायरेक्ट ट्रेन की थी मांग
अमृतसर से कटरा जाने के लिए लोगों ने काफी टाइम से डायरेक्ट ट्रेन की मांग की थी। साल 2016 में एक एसी ही ट्रेन चली थी, लेकिन कुछ समय बाद वो बंद कर दी गई। कहा जाता है कि इसमें रेल ऑफिसरों ने सही से काम नहीं किया था, जिसके चलते बंद हो गई थी। वंदे भारत, अमृत भारत एक्सप्रैस ट्रेन को शुरू करने की मांग थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। यह ट्रेन सफर के दौरान रास्ते में चार जगह रुकेगी, जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी और व्यास में। अमृतसर से कटरा की ओर लौटने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:25 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे कटरा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन व्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी। अब बात करें इसके टिकट या किराया कि तो एसी चेयर कार का किराया 1170 रुपये होगा और एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार के लिए टिकट की कीमत 2085 रुपये होगी।
लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय मंत्री और नेता शामिल
कटरा में वंदे भारत ट्रेन के लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी सांसद जुगल किशोर और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। या फिर एक और विकल्प:उन्होंने नई ट्रेन की खूबियों और यात्रियों के लिए इसके फायदों के बारें में बात की। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आरामदायक सीटें, हाई स्पीड, बेहतर सुरक्षा और आकर्षक इंटीरियर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह ट्रेन कटरा से अमृतसर और वापसी की यात्रा एक ही दिन में पूरी करने के लिए उपयुक्त है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में अधिक सुविधा होगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!