Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने अखबारों के दफ्तरों पर बोला हमला

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने अखबारों के दफ्तरों पर बोला हमला

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात भयानक हिंसा भड़क उठी। 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत की खबर आने के बाद भीड़ ने कई जगह आगजनी की। ढाका में कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। धानमंडी-32 इलाके में भी उस्मान हादी की मौत के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। यह इलाका देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के पैतृक घर के लिए जाना जाता है। गुरुवार रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए, हालात तनावपूर्ण हो गए। फेसबुक पर बंगाली भाषा का दैनिक समाचार पत्र ने इस प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अल्लाहू अकबर चीखते हुए प्रदर्शनकारी आगजनी कर रहे हैं। इन प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने देश की खराब हालत और शेख हसीना को लेकर यूनुस की क्लास भी लगाई है। प्रदर्शनकारियों ने देश के दो प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!