
बिहार में राहुल-तेजस्वी-अखिलेश की छपरा से आरा यात्रा,
बिहार में राहुल-तेजस्वी-अखिलेश की छपरा से आरा यात्रा, तीनों नेता करेंगे मेगा रोड शो
बिहार में आज सियासी हलचल देखने को मिलेगी। दरअसल, प्रदेश में जारी वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम चरण में आज विपक्ष के तीन बड़े नेता राहुल-तेजस्वी-अखिलेश एकसाथ नजर आएंगे। राहुल और तेजस्वी के साथ-साथ अब इस रैली में अखिलेश यादव भी शामिल होने जा रहे हैं। तीनों नेता मिलकर एक साथ संयुक्त रोड शो करेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि महागठबंधन की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। बता दें कि छपरा से शुरू हुई यात्रा में भारी भीड़ जुट गई है। पहले इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वोट चोरी पर केंद्रित था। लेकिन अब इस यात्रा में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, जातिगत जनगणना, किसानों से जुड़े मुद्दे और आरक्षण की सीमा को बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों को भी जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, अच्छी भीड़ जुट रही है और महागठबंधन अपनी यात्रा के माध्यम से जनता तक अपने संदेश को पहुंचा रहा है।
महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
आरा से सिवान तक यह रोड शो तीनों विपक्ष की एकजुटता का संदेश होगा। यह रोड शो बिहार के विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी गठबंधन की ताकत का प्रदर्शन होगा। जिसका सीधा संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि तीनों की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बताया कि वह वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लेने आए हैं और उन्होंने बिहार की जनता को इसका समर्थन करने पर बधाई दी। इस बार बिहार से जो संदेश मिल रहा है, वह महत्वपूर्ण है। वो यह है कि भाजपा बिहार से बाहर होने वाली है। बीजेपी ने संविधान के अधिकारों का हनन किया है।' इसके साथ तेजस्वी यादव ने भी महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि “आज इस यात्रा का अंतिम दिन है और आज अखिलेश यादव भी हमारे साथ शामिल हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर भाजपा घबराई हुई है और NDA में भी बहुत बेचैनी है। NDA के लोग सभी साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन वो कुछ भी कर लें ये लोग बिहार की सत्ता में लौटने वाले नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा कि "ये लोग तो शुरूआत से ही हिंसक हैं और इसी तरह का काम करते हैं। भाजपा और NDA में भ्रष्टाचारी और अपराधी भरे हुए हैं। इन लोगों के चरित्र को देश की जनता भली भांति जानती है।”
कई बड़े नेता बिहार यात्रा में हुए शामिल
बिहार यात्रा में जातिगत जनगणना और आरक्षण के वादे को मजबूती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और सचिन पायलट भी शामिल हुए थे। इस यात्रा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और कई ओबीसी नेताओं के बाद अब अखिलेश यादव के शामिल होने से इस मुहिम को और अधिक मजबूती मिलेगी। सिवान, छपरा और आरा में तीनों नेताओं की यह तिकड़ी पहली बार एक साथ सड़क पर उतरेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!