Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
ट्रक में घुसी बाइक 3 युवकों की मौत

ट्रक में घुसी बाइक 3 युवकों की मौत

प्रतापगढ़। जिले के अंतू क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम ने बताया कि अंतू के प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर ककरहा गांव के मोड़ पर विगत रात एक बाइक आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शुभम सिंह रोहित सिंह और आशुतोष सिंह के रूप में हुई है। वे तीनों गड़वारा बाज़ार से घर आ रहे थे। इस बीच मृतक युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शवों को देखते ही वे लोग रोने बिलखने लगे।

मृतकों की शिनाख्त सेतापुर निवासी गोलू उर्फ शुभम सिंह पचखरा निवासी रोहित सिंह और नगर कोतवाली के दहिलामऊ निवासी आशुतोष सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी सुबोध गौतम अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। सेतापुर निवासी अनिल सिंह उर्फ गज्जू का शुभम सिंह इकलौता बेटा था।

दो बहनों के बीच शुभम की बड़े लाड प्यार से माता पिता ने परवरिश की थी। शुभम पांच दिन पहले मुंबई से घर लौटा था। वह अपने घर से दोस्त रोहित व आशुतोष सिंह के साथ निकला था। इकलौते भाई की मौत से परिवार पर वज्रपात हो गया है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!