
दिल्ली हाई कोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप सुरक्षाकर्मियों ने न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय से निकाला बाहर बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच
दिल्ली हाईकोर्ट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम होने की धमकी मिली है... इस धमकी भरे ईमेल में जज रूम परिसर में तीन बम रखने का दावा किया गया... इस धमकी भरे ईमेल के बाद हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया... जानकारी मिलते ही दिल्ली हाईकोर्ट के अलग-अलग कोर्टरूम्स जहां न्यायिक कार्रवाई चल रही थी... उन्हें तुरंत खाली करा लिया गया... वकीलों और कर्मचारियों समेत सभी लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया... धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि 'इस हाईकोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा'. दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची... पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान जारी है...
दिल्ली पुलिस की बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया...इसके साथ ही पुलिस ईमेल के स्रोत और IP एड्रेस की जांच कर रही है... इस ईमेल में पाकिस्तान, ISI और कुछ नेताओं के लिए भी खतरे का उल्लेख था... कुछ विशिष्ट नामों का भी जिक्र था... जिनमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेल में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी (DMK) का भी जिक्र है...
मेल में कहा गया है, "हम प्रस्ताव करते हैं कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान संभालनी चाहिए."... इसके साथ ही, मेल में यह भी धमकी दी गई है कि उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा... पुलिस ने मेल को गंभीर मानते हुए उसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है... साथ ही मेल में जिन नामों का जिक्र था, उन पर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!