
जनकल्याणकारी व विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन
भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा सांसदों ने मोदी को दी बधाई
नई दिल्ली । आज मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में जनकल्याणकारी और विकासोन्मुख बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। भाजपा संसदीय दल की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। बैठक में मौजूद सभी केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। बैठक में बजट को लेकर चर्चा भी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि संसद भवन परिसर में हो रही भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा के लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी कार्यक्रमों और बजट के प्रचार-प्रसार को लेकर पार्टी सांसदों को कुछ दिशा-निर्देश दे सकते हैं। बैठक में संसद के बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में संसद में जारी गतिरोध और विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करने की जवाबी रणनीति पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। वहीं सूत्रों का कहना है कि संसद में जारी गतिरोध के आज खत्म होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में आज मंगलवार को ही चर्चा शुरू हो सकती है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!