Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
निर्वाचन आयोग आज करेगा नागालैंड मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा

निर्वाचन आयोग आज करेगा नागालैंड मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग नागालैंड मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तिथियों की आज घोषणा करेगा। निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस वर्ष इन तीन राज्यों के साथ-साथ कुल नौ राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव होने वाले हैं। इनमें इन तीन राज्यों के अलावा कर्नाटक राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।

इसके साथ ही यह भी संभव है कि जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल विधानसभा चुनाव कराए जाएं। इन विधानसभा चुनावों को अगले वर्ष 2024 होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा सभी नौ राज्यों में जीत दर्ज करने की रणनीति बना रही है।

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें नागालैंड में कोई विपक्ष नहीं है वहां सर्वदलीय सरकार है। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है जबकि मेघालय में भी गठबंधन के जरिए भाजपा ही सत्ता में है। अन्य चुनावी राज्यों की बात करें तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। जबकि मध्य प्रदेश कर्नाटक और मिजोरम में भाजपा की सरकारें हैं। वहीं तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार है।

इस वर्ष जिन नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां लोकसभा की कुल 116 सीटें आती हैं। सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 29 फिर कर्नाटक में 28 राजस्थान में 25 तेलंगाना में 17 छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और मेघालय में 2-2 जबकि मिजोरम और नागालैंड में लोकसभा की 1-1 सीट है। इस तरह 543 लोकसभा सीटों के लिहाज से देखें तो इन राज्यों में 21 प्रतिशत से भी ज्यादा सीटें हैं। इसी कारण है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजे आम चुनाव पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!