Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली के ये रास्ते बंद

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली के ये रास्ते बंद

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भीष्म पितामह मार्ग पर सोमवार और मंगलवार 24 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम को देखते हुए लोधी रोड से एंड्रयूगंज फ्लाइओवर और भीष्म पितामह मार्ग तक यातायात प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि इन मार्गों पर सोमवार और मंगलवार सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक जाने से परहेज करें। ट्रैफिक पुलिस अपनी एडवाइजरी में अपील की है कि एससीओपीई कॉम्प्लेक्स और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोग सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोधी रोड मैक्स मूलर मार्ग महर्षि रमण मार्ग आर्चबिशप मार्ग सुब्रमण्यम भारती मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग गलियारे पर यातायात प्रभावित रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा है कि अपने वाहनों को सड़कों पर जैसे-तैसे न खड़ा करें। इससे जाम लगने की संभावना बन जाती है। निर्धारित स्थानों पर ही वाहन को पार्क करें। कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक अगर लोग रेलवे स्टेशन आईएसबीटी एयरपोर्ट और अस्पताल जा रहे हैं तो उन मार्गों का चुनाव करें जहां भीड़ कम होती है।

रिपब्लिक डे 2023 को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है ताकि रास्तों पर जाम न लगे। दिल्ली के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से तो कुछ इलाकों में पूरी तरह से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!