Dark Mode
  • Friday, 14 November 2025
खांसी-जुकाम में राहत मिलती है शहद और पिप्पली से

खांसी-जुकाम में राहत मिलती है शहद और पिप्पली से

नई दिल्ली। बदलते मौसम में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने पर सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी समस्या बढ जाती है। इन मौसमी रोगों का आयुर्वेद में सरल और प्रभावी समाधान बताया गया है। आयुष मंत्रालय ने एक ऐसा प्राकृतिक घरेलू नुस्खा सुझाया है, जो शहद और पिप्पली के संयोजन से तैयार होता है। यह न केवल सर्दी-जुकाम से राहत देता है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाता है। आयुष मंत्रालय के अनुसार, पिप्पली एक शक्तिशाली औषधि है, जिसमें प्राकृतिक हीलिंग गुण मौजूद हैं। इसके सेवन से श्वसन तंत्र मजबूत होता है और खांसी-जुकाम से राहत मिलती है। पिप्पली में पाया जाने वाला पिपेरिन तत्व बलगम को पतला कर उसे बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!