Dark Mode
  • Wednesday, 19 November 2025
भारत आ रहे इजराइली विदेश मंत्री, पीएम मोदी व जयशंकर से करेंगे मुलाकात

भारत आ रहे इजराइली विदेश मंत्री, पीएम मोदी व जयशंकर से करेंगे मुलाकात

- टेक्नोलॉजी, डिफेंस और रीजनल डेवलपमेंट विषयों पर करेंगे चर्चा
नई दिल्ली,। इजराइल के विदेश गिदोन सार अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा इसलिए अहम है, क्योंकि गाजा संकट अभी खत्म नहीं हुआ है और अगले महीने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा भी प्रस्तावित है। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा में इजराइली विदेश मंत्री पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत यात्रा के दौरान इजराइल के विदेश गिदोन सार जिन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, उनमें टेक्नोलॉजी, डिफेंस और रीजनल डेवलपमेंट के अलावा अन्य विषय भी शामिल हैं। गाजा संकट के दौरान इजराइल के कई शीर्ष नेता भारत दौरे पर या तो आ चुके हैं या आने वाले हैं। इनमें गिदोन इजराइल की सत्ता की एक और नई शख्सियत हैं।
गिदोन सार और जयशंकर इसी साल म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर मिल चुके हैं। तब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा की थी, जिसमें एशिया, यूरोप और अमेरिका को इजराइल के जरिए जोड़ने की बात कही थी। अब सार की भारत यात्रा में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी बात होगी। यह कॉरिडोर एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाली एक बड़ी परियोजना है।
अगले महीने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा भी प्रस्तावित है। इसके बाद जनवरी-फरवरी 2026 में वहां के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और नए साल की पहली छमाही में ही इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग की भारत यात्रा भी होने वाली है। इस तरह से पिछले दो साल में भारत आने वाले इजराइल के हाई-प्रोफाइल नेताओं की एक लंबी लिस्ट तैयार हो चुकी है।
इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच सितंबर में भारत आए थे। उस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस संधि के तहत निवेश को जब्त होने से बचाया जाएगा, साथ ही नुकसान होने पर मुआवजा भी दिया जाएगा और पारदर्शिता भी रहेगी। वहीं अर्थव्यवस्था मंत्री निर बरकत एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए थे। इजराइल को विभिन्न क्षेत्रों में कामगारों के संकट का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए वह भारत से मदद ले रहा है। आज की तारीख में करीब 40,000 भारतीय इजराइल में काम कर रहे हैं और वह इस संख्या को बढ़ाना चाहता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!