Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
कार्तिक की ‘फ्रेडी’ उनके करियर का सबसे साहसी फिल्म

कार्तिक की ‘फ्रेडी’ उनके करियर का सबसे साहसी फिल्म

मुंबई। तीन साल पहले रीलिज हुई अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ उनके करियर का सबसे साहसी और परिवर्तनकारी प्रयोग मानी जाती है। ‘भूल भुलैया 3’ की ब्लॉकबस्टर सफलता और ‘चंदू चैंपियन’ को मिली आलोचनात्मक सराहना से बहुत पहले ही, कार्तिक ने ‘फ्रेडी’ के माध्यम से यह साबित कर दिया था कि वह जोखिम लेने से नहीं डरते और अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाने की क्षमता रखते हैं।

2022 में ओटीटी पर आई इस फिल्म ने कार्तिक की वह छवि तोड़ दी, जिसमें लंबे समय तक उन्हें चॉकलेटी, रोमांटिक, और मज़ेदार ‘बॉय-नेक्स्ट-डोर’ के रूप में देखा जाता था। ‘फ्रेडी’ में उन्होंने डॉ. फ्रेडी जिनवाला की भूमिका निभाई एक ऐसा दंत चिकित्सक जो बाहर से शांत और साधारण दिखता है, लेकिन भीतर बेचैनी, अकेलेपन और मनोवैज्ञानिक उथल-पुथल से भरा हुआ है। यह किरदार न सिर्फ उनके अब तक के स्क्रीन पर्सोना से अलग था, बल्कि इसे निभाने के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बेहद कठिन तैयारी करनी पड़ी। रोल के लिए कार्तिक ने 16–18 किलो वजन बढ़ाया और बॉडी फैट लगभग 40–42 प्रतिशत तक पहुंचाया, जिसके कारण उनकी धीमी चाल, शरीर का झुकाव और सूक्ष्म एक्सप्रेशंस किरदार की मन:स्थिति को बेहद वास्तविक बनाते नजर आए। दर्शकों और समीक्षकों ने माना कि कार्तिक का यह कंट्रोल्ड और गहराई से महसूस किया गया प्रदर्शन फिल्म की आत्मा बन गया।

‘फ्रेडी’ की खास बात यह भी है कि इसके तुरंत बाद कार्तिक को ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बिल्कुल उलटी शारीरिक यात्रा करनी पड़ी—जहां उन्हें एथलीट की तरह स्टील बॉडी बनानी थी और सैन्य अनुशासन वाली ट्रेनिंग लेनी थी। दो बिल्कुल विपरीत शारीरिक अवस्थाओं और भावनात्मक दुनियाओं के बीच यह परिवर्तन, उनकी काम के प्रति प्रतिबद्धता और अद्भुत समर्पण का सबूत है। तीन साल बाद आज ‘फ्रेडी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक निर्णायक मोड़ माना जाता है, जहाँ से कार्तिक को इंडस्ट्री में ‘हिट मशीन’ नहीं बल्कि ‘सीरियस और एक्सपेरिमेंटल एक्टर’ के रूप में पहचाना गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!