
कश्मीर समस्या होगी खत्म फारूक अब्दुल्ला ने बताया हल
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और दशकों से चली आ रही इस समस्या का वास्तविक समाधान नहीं ढूंढते। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक भारत तरक्की नहीं कर पाएगा और मजबूत नहीं बन पाएगा।
दिल्ली में रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत की किताब अ लाइफ इन द शैडोज़ : अ मेमॉयर के विमोचन कार्यक्रम के दौरान 85 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की। एएस दुलत 2000 में सेवानिवृत्त हुए थे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत एक अनोखा देश है और यह इसलिए है क्योंकि हम सब मिलकर सोचते हैं। हमें महात्मा गांधी के सपनों के भारत में लौटना होगा।
अगर देश को प्रगति करनी है तो विभाजन को समाप्त करना होगा। जब तक हम एकजुट नहीं होंगे देश कभी मजबूत नहीं बनेगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कश्मीर की समस्या खत्म नहीं होगी। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आतंकवाद तब तक बना रहेगा जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इस समस्या का वास्तविक समाधान नहीं निकालते।
फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1999 में पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले उनकी राय मांगी थी तब भी उन्होंने दोनों देशों के एकजुट होने की ही बात कही थी। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी हाल ही में कहा था कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
हालांकि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने इस दौरान देश में हो रहे कुछ मौजूदा घटनाक्रमों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आजकल संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मैं कभी इस बारे में सोच नहीं सकता था कि ऐसा भी होगा।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!