पाकिस्तान में बड़ा धमाका: पटरी से पलटी ट्रेन, कई घायल
इस्लामाबाद। बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में जाफर एक्सप्रेस धमाके की चपेट में आकर पटरी से उतर गई। इस घटना में ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए और कम से कम तीन डिब्बों को गंभीर नुकसान पहुंचा। धमाके के तुरंत बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। इस घटना के चश्मदीदों और सामने आए वीडियो में देखा गया कि ट्रेन पटरी से उतरकर पलटी हुई है, जबकि कई यात्री फंस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकालने का अभियान चलाया गया।
बता दें कि इसी साल 11 मार्च को भी बलूचिस्तान के माच इलाके में जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, जिसमें छह सैन्यकर्मी मारे गए थे और ट्रेन के 450 से अधिक यात्रियों को बंदी बना लिया गया था। उस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी। हालांकि सोमवार की घटना की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है। यह धमाका उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तानी सेना के जवान इसी रेल पटरी को साफ करने के दौरान विस्फोट का शिकार हुए थे। लगातार दो हमलों ने इस संवेदनशील प्रांत में महत्वपूर्ण परिवहन मार्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि अब तक हताहतों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!