
देश में सबसे ज्यादा भष्ट्राचार सोरेन सरकार में हैं : शाह
देवघर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे। वे रविवार को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान वे तकरीबन 24 घंटे देवघर में रुकने वाले हैं। बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना से उनके देवघर प्रवास की शुरूआत हो गई है। रविवार को सत्संग आश्रम में आचार्य देव से मुलाकात के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
इसके पहले शनिवार को गृह मंत्री शाह ने अपना संबोधन शुरू कर कहा कि देवघर की भूमि और बाबा के चरणों में मेरा सादर प्रणाम। यहां के कंकर-कंकर में शंकर का वास है। जय जोहार। इसके बाद शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बनाकर इफको ने एक बहुत बड़ा काम किया है। देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा।
शाह ने कहा कि भारत में अगर कहीं सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार है, तब वहां झारखंड में है... कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है, तब हाथ से करप्शन करता है, लेकिन यहां तब ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है।
शाह ने कहा कि कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी, हमने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया है। अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे। शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है। आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं हैं, यह हर गरीब का सम्मान है... हर आदिवासी का सम्मान है।
शाह ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है, जिनकी आय 7 लाख रुपए से कम है, उन्हें इनकम टैक्स में छूट दी है। सरकार आदिवासी भाईयों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल तैयार करेगी, जिसके लिए 38,000 शिक्षकों की भर्ती होगी।
झारखंड सरकार द्वारा गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है। जनता सब जानती है... हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है।
वोट बैंक के लालच में यहां घुसपैठिए घुसाए जा रहे हैं, वहां आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं, बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं और हेमंत बाबू... मुस्कुराते हुए यह सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है। ये क्षेत्र साइबर क्राइम का हब बन गया है। यहां बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!