
मलबे में मां ने बच्ची को दिया जन्म, 30 घंटे बाद गर्भनाल सहित सुरक्षित निकाली गई नवजात
जिंदयारिस । तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। भारत से राहत-बचाव दल तुर्किये पहुंच चुका है। मेडिकल टीम भी मौजूद है।
सीरिया में मलबे के नीचे फंसी एक गर्भवती महिला ने नवजात को जन्म दिया। उत्तरी सीरिया में एक घर के मलबे से एक नवजात शिशु को जीवित निकाला गया। इस दौरान नवजात अपनी मां की गर्भनाल से बंधा हुआ था। बता दें कि उसकी मां की सोमवार को आए भूकंप के दौरान मौत हो गई थी। इसकी जानकारी परिवार के एक रिश्तेदार ने दी है।
34 वर्षीय खलील अल शमी ने बताया कि सोमवार को सीरिया के जिंदयारिस शहर में भूकंप के चलते उनके भाई का घर भी तबाह हो गया। पूरी इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। वह अपने भाई और अन्य परिजनों को तलाशने के लिए मलबे की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी भाभी के गर्भनाल से एक नजवात बच्ची को जुड़े हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत गर्भनाल को काट दिया और बच्ची रोने लगी, उसे बाहर निकाला। मलबा को पूरी तरह से हटाया तो पता चला कि बच्ची की मां मर चुकी है। बच्ची अभी अस्पताल में है और सुरक्षित है।
खलील के अनुसार, उनकी भाभी गर्भवती थीं और एक-दो दिन बाद वह बच्चे को जन्म देने वाली थीं, लेकिन भूकंप आने के बाद सदमे के चलते उन्होंने मलबे के अंदर ही बच्ची को जन्म दे दिया। करीब 30 घंटे बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गर्भनाल के साथ बरामद हुई बच्ची
सुवाड़ी ने मंगलवार को एएफपी को बताया, जब हम खुदाई कर रहे थे तो हमें एक आवाज सुनाई दी। हमने धूल साफ की और बच्चे को गर्भनाल (बरकरार) के साथ पाया, इसलिए हमने उसे काट दिया और मेरे चचेरे भाई उसे अस्पताल ले गए। रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिवार के अन्य सदस्यों की हुई मौत
बच्ची को पास के शहर अफरीन में इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि परिवार के सदस्यों ने उसके पिता अब्दुल्ला, मां अफरा, चार भाई-बहनों और एक चाची के शवों को बरामद किया।
मंगलवार को आयोजित एक संयुक्त अंतिम संस्कार से पहले उनके शवों को एक रिश्तेदार के घर पर रखा गया था।
बच्ची के शरीर पर थे चोटों के निशान
अफरीन के अस्पताल में एक इनक्यूबेटर के अंदर, नवजात को एक ड्रिप से जोड़ा गया था, उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और उसकी बाईं मुट्ठी के चारों ओर एक पट्टी बंधी हुई थी। कड़कड़ाती ठंड के कारण उसका माथा और उंगलियां अभी भी नीली थीं। वह अब स्थिर है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!