
दिल्ली में जल्द आएगी नई शराब पॉलिसी, 25 ही रहेगी बीयर पीने की न्यूनतम उम्र
दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर एक बड़ा फैसला होने वाला है, जो दिवाली के बाद आएगा। दरअसल, दिल्ली शराब नीति को लेकर हुई बैठक में बीयर पीने की न्यूनतम उम्र कम करने पर भी चर्चा हुई थी। हालाँकि, शराब पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 करने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई है। यानी की फिलहाल बीयर की न्यूनतम कानूनी पीने की उम्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने शराब पीने की न्यूनतम उम्र को 21 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर कई आपत्तियां दर्ज की गईं।
बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक, इस विषय पर फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है। बता दें कि NCR के पड़ोसी शहर जैसे कि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में पहले से ही बीयर पीने की कानूनी उम्र 21 साल है। इसलिए सरकारी अधिकारियों का ऐसा मानना है कि दिल्ली में बीयर पीने की उम्र सीमा कम करने से अवैध शराब की बिक्री और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा नई नीति के तहत राजधानी दिल्ली की शराब दुकानों में प्रीमियम ब्रांड्स की बिक्री की अनुमति देने पर भी विचार किया गया है, क्योंकि वर्तमान नीति में इन ब्रांड्स की बिक्री सीमित है, जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर नई योजना लागू होती है तो दिल्ली में शराब की उपलब्धता और कीमतें एनसीआर के अन्य हिस्सों के बराबर हो जाएंगी। सरकार का ऐसा मानना है कि प्रीमियम शराब ब्रांड्स की उपलब्धता से न केवल उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्प मिलेंगे बल्कि सरकारी खजाने को भी बड़ा लाभ होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!