Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
पुतिन ने भारत यात्रा के अंतिम दिन अपनी विनम्रता से जीता दिल

पुतिन ने भारत यात्रा के अंतिम दिन अपनी विनम्रता से जीता दिल

- प्लेन में प्रवेश करने से पहले हाथ ऊपर उठाकर अलविदा कहा और झुककर अभिवादन किया
नई ‎दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा शुक्रवार को समाप्त हो गई। राष्ट्रपति भवन में डिनर के बाद पुतिन सीधे पालम एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्हें अलविदा कहने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद थे, जबकि पीएम मोदी उन्हें रिसीव करने और विदाई देने के लिए एयरपोर्ट गए थे। पुतिन ने सीढ़ियां चढ़ने से पहले सभी से हाथ मिलाया और कुछ सेकंड्स तक बातचीत की। इसके बाद उन्होंने प्लेन में प्रवेश करने से पहले हाथ ऊपर उठाकर अलविदा कहा और झुककर अभिवादन किया। उनके इस विनम्र और इमोशनल जेस्चर ने भारत की मेहमान नवाजी को उनके दिल तक पहुंचा दिया। पुतिन भारत लैंड करने पर भी हैरान दिखे क्योंकि पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं की दोस्ताना अभिवादन और हाथ मिलाने की झलक ने सोशल मीडिया पर कई लोग भावुक कर दिया। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच कई गर्मजोशी भरे पल देखने को मिले। दाई के अवसर पर पीएम मोदी ने पुतिन को छह खास तोहफे दिए, जिनमें भगवत गीता, असम काली चाय, चांदी का टी-सेट, हैंडमेड चांदी का घोड़ा, संगमरमर का शतरंज सेट और कश्मीरी केसर शामिल थे। ये उपहार भारत और रूस के बीच मित्रता और सम्मान का प्रतीक माने जा रहे हैं। पुतिन की विनम्र विदाई और पीएम मोदी के दोस्ताना व्यवहार ने भारत यात्रा को यादगार बना दिया। इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान का माहौल साफ झलकता रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!