Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
दक्षिण भारत में बारिश-तूफानी हवाओं का कहर जारी, विभाग ने किया अलर्ट जारी

दक्षिण भारत में बारिश-तूफानी हवाओं का कहर जारी, विभाग ने किया अलर्ट जारी

दिल्ली एक्यूआई लेवल 342 पर, आसमान में छाई धुंध, बढ़ी लोगों की परेशानी
उत्तर भारत के राज्यों से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम में बदलाव आया है। दिल्ली और आसपास इलाके के लोग धुएं और धूल भरी जहरीली हवा से परेशान हैं, तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश और तूफानी हवाओं का कहर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है। बुधवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई लेवल 342 है। आज भी आसमान में धुंध छाई है। हालांकि वायु प्रदूषण का स्तर कम है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में बुधवार को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पुडुचेरी, दक्षिणी और तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!