Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
अब आसान नहीं होगा कनाडा में पढ़ाई करना, 4 साल की डिग्री का खर्च 1.5 करोड़

अब आसान नहीं होगा कनाडा में पढ़ाई करना, 4 साल की डिग्री का खर्च 1.5 करोड़

नई दिल्ली,। कनाडा में उच्च शिक्षा का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। कनाडा में अब सिर्फ ट्यूशन फीस ही नहीं, बल्कि रहने, खाने, परिवहन और अन्य आवश्यक चीजों का खर्च भी काफी बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1,77,000 सीएडी का यह अनुमान उस पूरी अवधि को दर्शाता है जब कोई छात्र कनाडा पहुंचता है और अपनी डिग्री पूरी करता है। बढ़ते किराये, बिजली-पानी, इंटरनेट और परिवहन शुल्कों ने कुल खर्च को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वहां चार साल की डिग्री की औसत लागत अब 1,77,000 कनाडाई डॉलर (सीएडी) से अधिक हो चुकी है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.08 करोड़ रुपये बैठती है। अगर इसमें रहने, खाने और वीजा जैसी अतिरिक्त लागतें जोड़ दी जाएं, तो कुल खर्च लगभग 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!