Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
ट्रंप की हत्या की साजिश रचने वाला दोषी, दो घंटे में हो गई पूरी सुनवाई

ट्रंप की हत्या की साजिश रचने वाला दोषी, दो घंटे में हो गई पूरी सुनवाई

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी रायन राउथ को अदालत ने दोषी करार दिया है। दरअसल, फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच गोल्फ क्लब में पिछले साल ट्रंप पर हमले की साजिश रची गई थी। इस मामले में दो घंटे की सुनवाई के बाद ज्यूरी ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया।
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के मामले में राउथ ने अपना बचाव खुद किया और अदालत में वकील रखने से मना कर दिया। उसने कहा कि उसने ट्रिगर नहीं दबाया, इसलिए अपराध नहीं हुआ। उसने दावा किया कि ट्रंप उसके सामने थे और पास आए सीक्रेट सर्विस एजेंट को भी उसने नहीं मारा। राउथ ने अपनी तरफ से सिर्फ 3 गवाह बुलाए, जबकि अभियोजन पक्ष ने 7 दिनों तक 38 गवाह पेश किए। ज्यूरी के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और कहा कि “यह अमेरिका में न्याय की जीत है। उन्होंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और पूरे न्याय विभाग की टीम की तारीफ की। साथ ही ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और उस आम नागरिक का भी धन्यवाद किया, जिसने आरोपी को भागते हुए देखा और पुलिस को उसकी गाड़ी और नंबर प्लेट की जानकारी दी।


रिपोर्ट के मुताबिक, 59 साल के रायन राउथ को 12 सदस्यों वाली ज्यूरी (5 पुरुष और 7 महिलाएं) ने सभी आरोपों में दोषी पाया है। उस पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश, हिंसक अपराध में हथियार रखने, संघीय अधिकारी पर हमला, अपराधी होने के बावजूद हथियार रखने और हथियार का सीरियल नंबर मिटाने जैसे कई गंभीर आरोप थे। प्रॉसीक्यूटर्स के मुताबिक, राउथ ने इस हमले की तैयारी कई हफ्तों तक की थी। 15 सितंबर 2024 को जब ट्रंप वेस्ट पाम बीच गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तब राउथ झाड़ियों में छिपकर रायफल के साथ मौके पर मौजूद था।


एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने अदालत में गवाही दी कि राउथ ने उस पर हथियार तान दिया था, लेकिन एजेंट ने पहले गोली चलाई, जिससे राउथ का हथियार छूट गया और वह भाग निकला। हालांकि, बाद में उसे हाईवे के पास गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि राउथ नॉर्थ कैरोलिना का रहने वाला था और बाद में हवाई में रहने लगा। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। वह पहले भी हथियारों के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा उसने रूस के खिलाफ यूक्रेन के लिए लड़ने वालों की भर्ती करने की कोशिश भी की थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!