
ट्रंप की धमकी- जल्दी करो वरना गाजा में दिखेगा मौत का नंगा नाच
वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच शांति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसी बीच खिसियाकर ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि समझौते पर तत्काल सहमत हों वरना गाजा में मौत का नंगा नाच दिखाई देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का संकेत देते हुए कहा कि हमास और कई देशों के साथ गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए सकारात्मक बातचीत चल रही है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी चेतावनी दी कि अगर इस प्रक्रिया में और देरी हुई तो इतना भीषण रक्तपात हो सकता है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस वार्ता को लेकर जानकारी देते हुए लिखा हमास और दुनिया के कई देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य) के साथ बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई है, ताकि गाजा में युद्ध खत्म किया जा सके और लंबे समय से चाही जा रही मध्य पूर्व में शांति कायम हो सके।’ उन्होंने आगे लिखा – मुझे बताया गया है कि पहला चरण इस हफ्ते पूरा होना चाहिए। मैं सभी से कह रहा हूं कि जल्दी कदम उठाएं, वरना भारी रक्तपात हो सकता है- कुछ ऐसा जिसे कोई नहीं देखना चाहता। ट्रंप ने सभी पक्षों से तेजी से कदम उठाने की अपील की और बताया कि बंधकों की रिहाई का पहला चरण इसी हफ्ते पूरा होने की उम्मीद है।
सभी देश मिलकर इसे स्थाई युद्धविराम का मौका मान रहे हैं और खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसे लेकर उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों बंधकों की रिहाई की शुरुआत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक बड़े लीडर ने भी इस समझौते के तहत युद्ध समाप्त करने और तुरंत कैदी अदला-बदली प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई है और कहा है मौजूदा हालत में इसे जल्दी लागू करना चाहिए।अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि अगर बंधक रिहाई पर बातचीत चल रही है तो इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी चाहिए। उन्होंने अमेरिकी टीवी चैनल से कहा कि जब वार्ता चल रही हो, तब हवाई हमले नहीं हो सकते। युद्ध के बीच बंधकों की रिहाई संभव नहीं है। वहीं सोमवार की वार्ता से तुरंत पहले भी इजरायल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि रविवार को हमास ने भी इजरायल के साथ बंधकों की अदला-बदली प्रक्रिया जल्द शुरू करने की इच्छा जताई। इसके साथ ही दोनों पक्षों के प्रतिनिधि मिस्र के समुद्री शहर शर्म अल-शेख पहुंचे, जहां युद्ध समाप्त करने को लेकर बड़ी बातचीत हुई है। ट्रंप की शांतिवार्ता वाले रोडमैप पर हमास की ओर से पॉजिटिव रुख मिलने के ये बैठक हुई और इसके मुताबिक गाजा में जो इजरायली बंद हैं, उनकी रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदी छोड़े जाएंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!